~~~Funny Story in
Hindi ~~~
एक मज़ेदार कहानी ~~~~~~
क्या महिलाएं चतुर होतीं हैं????
एक बार एक महिला गोल्फ खेल रही थी, उसने एक ज़ोर का शॉट मारा और बॉल पास ही स्थित जंगल की घनी झाड़ियों में चली गयी।
वह बॉल को खोजने जंगल में गयी, तो उसने एक सुनहरी मेढ़क देखा जो एक जाल में फंसा हुआ था! मेढ़क ने उसे देखकर कहा “अगर तुम मुझे आज़ाद कर दो तो, में तुम्हारी तीन इच्छाओं को पूरा कर दूंगा!”
यह सुनकर उस महिला ने मेढ़क को ख़ुशी ख़ुशी ज़ल्दी से आज़ाद कर दिया!
आज़ाद होने के बाद मेढ़क ने कहा “धन्यवाद! लेकिन में, आप को बताना भूल गया की तीन इच्छाएं पूरी करने में एक नियम भी है, वह ये है की, आप जो भी मांगेंगी, आपके पति को उसका दस गुना मिलेगा !” ।
महिला ने कहा “ठीक है कोई बात नहीं
पहली इच्छा उस महिला ने यह मांगी, कि वह दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला बन जाये। यह सुनकर मेढ़क ने उसे चेताया “क्या आप जानती हैं की, इससे आप के पति दुनिया के सबसे हेंडसम आदमी बन जायेंगे? और लाखों महिलाएं उन्हें चाहने लगेगीं!” ।
महिला ने कहा “ठीक है, क्यों की में ही सबसे सुन्दर महिला होउंगी इसीलिए वे सिर्फ मुझे ही देखेंगे!” ।
मेढ़क ने अपना हाथ हिलाया और वह महिला दुनिया की सबसे सुन्दर महिला बन गयी!
दूसरी इच्छा में उसने कहा की वह दुनिया की सबसे अमीर महिला बनना चाहती है! ।
यह सुनकर मेढ़क ने कहा “इससे तो आपके पति दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन जायेंगे और आपसे भी दस गुना अमीर होंगे!” ।
महिला ने कहा “ यह भी ठीक है! क्यों की मेरा सबकुछ उनका है और उनका सब कुछ मेरा है”
मेढ़क ने फिर हाथ हिलाया और वह महिला दुनिया की सबसे अमीर महिला बन गयी!
मेढ़क ने फिर उसकी तीसरी इच्छा पूछी।
महिला ने जवाब दिया “ मुझे एक हल्का हार्ट अटैक आ जाये!”
महिला पाठक ध्यान दें- -
आप सब के लिए यह कहानी यहीं समाप्त हो जाती है, यहीं रूक जाईये, और अच्छा महसूस करते रहिये जैसा की आप अभी कर रहीं हैं! केवल यहीं तक की कहानी कॉपी पेस्ट कर अपने फेसबुक और व्हाट्सएप पर पोस्ट कर दें!
पुरुष पाठक ध्यान दें-
आगे यह हुआ की, मेढ़क ने उस महिला की तीसरी इच्छा भी पूरी कर दी!
उस महिला को हल्का हार्ट अटेक आया और उसके पति को उससे दस गुना हल्का हार्ट अटेक आया और उसे इसका पता भी नहीं चला
मोरल ऑफ द स्टोरी----
(महिलाएं मूर्ख होतीं हैं लेकिन अपने आप को चतुर समझतीं हैं इसलिए ज़्यादातर व्यापारी उन्हें ठग लेतें हैं।
अगर आप एक महिला हैं और अभी तक यह पढ़ रहीं हैं, तो इसका यही अर्थ है की, महिलाएं कभी अच्छी सलाह भी नहीं सुनती हैं!
नोट - यह पोस्ट सिर्फ मनोरंजन के लिए है, हंसी के लिए है हम और हमारी टीम महिलाओं का अपमान नहीं कर सकती और न ही हमारी ऐसी धरना और सोच हे महिलाएं हमारे लिए सर्वोपरि है. और हम महिलाओं का तहे दिल से सम्मान करते है|
प्रिय पाठक अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो कृपया इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि हंसी की फौवार सभी तक जा पहुंचे||
धन्यवाद|||
No comments:
Post a Comment