Sunday, April 26, 2020

सिंधी हिंदुओं पर पाकिस्तान में अत्याचार, 14 साल की हिंदू लड़की को अगवा कर 40 साल के पुरुष से किया जबरन निकाह

पाकिस्तान के सिंध प्रांत की चंडी को शहर से दो लड़कियों का जबरन अपहरण पर वर्ल्ड सिंधी कांग्रेश ने कठोर शब्दों में निंदा की है इस घटना पर नाराजगी जताते हुए पाकिस्तान गवर्नमेंट ने इस मुद्दे पर जल्द से जल्द कठोर कदम उठाते हुए लड़कियों को परिजनों तक पहुंचाने के साथ-साथ दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की गई है दोनों बहनों का अपहरण इसी सप्ताह में किया गया था और इस पूरी घटना के लिए वही के स्थानीय सांसद के भाई पर यह इल्जाम लगाया गया था।
निक़ाह


 पुलिस ने अपरहण की रिपोर्ट दर्ज करने से किया था इंकार।

 रुबीना ग्रीनवुड सिंधी कांग्रेस की प्रमुख  ने यह बताया है कि पाकिस्तान में रहने वाले सिंधी हिंदुओं पर जिस तरीके से कठोर अत्याचार हो रहे हैं उन्हें देखकर दिल में आज दौड़ने लगती हैं इसी हफ्ते  सुठि ओर शमा  नाम की दोनों नाबालिग बहनों को किसी सार्वजनिक स्थान से जबरदस्ती अगवा कर लिया गया था पुलिस ने घरवालों से रिपोर्ट दर्ज करने के लिए मना कर दिया गया था इनमें से 14 साल की सूती को कोर्ट में पेश किया गया था और बताया गया है कि उसने इस्लाम धर्म ग्रहण कर लिया गया है और इस लड़की ने मुस्लिम आदमी जिसकी उम्र 40 साल है से निकाह कर लिया है। अगवा की गई उसकी बहन शमा अभी तक भी लापता ही है।




 लड़कियों के  परिवार वालों को धमकियां मिल रही हैं।

 जैसा कि दैनिक जागरण में छपी खबर के अनुसार रुबीना ने कहा है कि दोनों लड़कियों के  परिवार वाले मदद की भीख मांग रहे हैं इसके बदले परिवार वालों को  पुलिस प्रशासन वह अगवा करने वालों की तरफ से धमकियां मिल रही है परिवार वालों का आरोप है कि राजनीतिक पार्टियां प्रशासन न्यायपालिका सभी अगवा करने वालों का ही साथ दे रहे हैं।

 अब पीड़ित के परिवार जन बिल्कुल असहाय महसूस कर रहे हैं और इलाके के लोग अब मांग कर रहे हैं कि बेटियों को और बहनों को बचाने के लिए सिंध से विस्थापित होना चाहते हैं सरकार से वह अपील कर रहे हैं कि सरकार उनकी मदद करें सिंधी कांग्रेश ने जैसा कि कहा है कि वह इस मामले को दुनियाभर के मंच पर उठाने की कोशिश करेगी और पीड़ितों को इंसाफ दिलाने की पूरी कोशिश की जाएगी


In English....

Chhandi of Sindh province of Pakistan has strongly condemned the World Sindhi Congress on the forcible kidnapping of two girls from the city, expressing displeasure over the incident, the Pakistan government took the drastic step on this issue to reach the girls to their families. Along with this, strict action has been demanded against the culprits. The two sisters were abducted in this week and this whole incident The new same local MP's brother was accused.


Pakistan police refused to file a report of the incident. 

 Sindhi Congress chief Rubina Greenwood told that the way Sindhi Hindus living in Pakistan are being tortured in the face of the harsh atrocities they are facing today, this week Suthi and two minor sisters named Shama were forcefully abducted from a public place. The police had refused to lodge a report with the family, out of which 14 years of cotton was presented in the court. Was taken and told that he has converted to Islam and this girl has married a Muslim man who is 40 years old. His sister Shama, who was kidnapped, is still missing.


 Family of girls are getting threats.

 As reported in Dainik Jagran, Rubina has said that the families of the two girls are begging for help, instead the family is getting threats from the police administration that they are abducted. The parties are supporting the administration judiciary with all the abductors.


 Now the family of the victim is feeling absolutely helpless and the people of the area are now demanding that they want to be displaced from Sindh to save the daughters and sisters, they are appealing to the government that the government should help them. As said, she will try to raise the matter on a worldwide platform and will do its best to bring justice to the victims.


No comments:

Post a Comment